________________
१९८
निशीथ सूत्र
वा पक्कणीण वा बहलीण वा मुरंडीण वा सबरीण वा पारसीण वा। तं सेवमाणे आवजइ चाउम्मासियं परिहारट्ठाणं अणुग्घाइयं॥ २९॥
॥णिसीहऽज्झयणे णवमो उद्देसो समत्तो॥९॥ कठिन शब्दार्थ - परस्स णीहडं - दूसरे के लिए निकाले गए - रखे गए, खत्तियाणक्षत्रिय - अंगरक्षक राजपुरुषों के लिए, राईण - अधीनस्थ मांडलिक राजाओं के लिए, कुराईण - अपने राज्य के सीमावर्ती प्रदेश के शासकों के लिए, रायसंसियाण - राजाश्रितजनों के लिए, रायपेसियाण - राजा के सेवकों के लिए, णडाण - नटों - नाट्यकारों के लिए, णट्टयाण - नर्तकों के लिए, कच्छुयाण - रस्सी पर नाचने वालों के लिए, जल्लाणराजस्तुति पाठकों के लिए, मल्लाण - मल्लयुद्धकारकों - पहलवानों के लिए, मुट्ठियाण - मौष्टिकों - मुष्टियुद्ध कारकों के लिए, वेलंबगाण - भाण्डों की तरह मसखरी - मजाक करने वालों के लिए, कहगाण - कथकों - राजसभा में कथाएँ कहने वालों के लिए, पवगाण - प्लवकों - बन्दरों की तरह उछल-कूद करने वालों के लिए, लासगाण - लसकों - यशोगाथा गायकों, बन्दीजनों के लिए, दोखलयाण - भुजाओं द्वारा खेल करने वालों के लिए, छत्ताणुयाण - छत्र लेकर अनुगमन करने वालों के लिए, खेलाण - खेल करने वालों के लिए, छत्ताण - छत्र धारण करने वालों के लिए, आसपोसयाण - घोड़े के पोषकों - पालकों के लिए, हत्थिपोसयाण - हस्तिपोषकों के लिए, महिसपोसयाण - भैंसों का पोषण करने वालों के लिए, वसहपोसयाण - वृषभपोषकों के लिए, सीहपोसयाण - सिंहपोषकों के लिए, वग्धपोसयाण - व्याघ्रपोषकों के लिए, अयपोसयाण - अज - बकरे-बकरियों का पोषण करने वालों के लिए, पोयपोसयाण - कपोत - कबूतर पोषकों के लिए, मिगपोसयाण - मृग - हरिण पोषकों के लिए, सुण्हपोसयाण - श्वानपोषकों के लिए, सूयरपोसयाण - शूकरपोषकों के लिए, मेंढपोसयाण - मेष - मेंढे के पोषकों के लिए, कुक्कुडपोसयाण - कुक्कुट - मुर्गे के पोषकों के लिए, मक्कडपोसयाण - मर्कटबंदरपोषकों के लिए, तित्तिरपोसयाण - तीतरपोषकों के लिए, वट्टयपोसयाण - बतखपोषकों के लिए, लावयपोसयाण - लावकपोषकों के लिए, चीर( ल्लु)ल्लपोसयाण - चील्ह या चील संज्ञक पक्षीपोषकों के लिए, हंसपोसयाण - हंसपोषकों के लिए, मऊरपोसयाण - मयूरपोषकों के लिए, सुयपोसयाण - शुक - तोतेपोषकों के लिए, आस( महा )दमगाण -
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org