________________
अध्ययन ३ उद्देशक १
वा जाव रज्जुए वा गहाय आकस्सिस्सामो णो से तं परिण्णं परिजाणिज्जा, तुसिणीओ उवेहिज्जा ॥
कठिन शब्दार्थ - आहर - लाओं ।
भावार्थ - नौका पर चढ़े मुनि को नौका पर सवार अन्य लोग इस प्रकार कहे कि आयुष्मन् श्रमण ! तुम नौका को आगे पीछे खींचने में, खेने या रस्सी से दृढ़ करने में समर्थ नहीं हो तो अमुक रस्सी मुझे लाकर दे दो, हम स्वयं नौका को खे लेंगे ( चलायेंगे), तो मुनि ऐसे वचनों को स्वीकार न करते हुए मौन रह कर बैठा रहे ।
से णं परो णावागओ णावागयं वइज्जा आउसंतो समणा ! एवं ता तुमं णावं आलित्तेण वा, पीढेण वा, वंसेण वा, वलएण वा, अवलुएण वा, वाहेहि, णो से तं परिणं परिजाणिज्जा, तुसिणीओ उवेहिज्जा ॥
कठिन शब्दार्थ - आलित्तेण - डांड से ( चप्पू से), पीढएण पटिये से, वंसेण बांस से, वलएण- वल्ली से, अवलुएण- अवलुक - नौका को चलाने का उपकरण विशेष से, वाहेहि - चलाओ।
Jain Education International
१५७
भावार्थ - नौकारूढ साधु साध्वी को नौका पर सवार अन्य व्यक्ति इस प्रकार कहे कि 'हे आयुष्मन् श्रमण ! तुम इस नौका को डांड से, पटिये से, बांस से, वल्ली से या अवलुक से आगे चलाओ।' उनके ऐसे वचनों को स्वीकार न करते हुए साधु साध्वी मौन ही रहे ।
से णं परो णावागओ णावागयं वइज्जा आउसंतो समणा ! एवं ता तुमं . णावाए उदयं हत्थेण वा पाएण वा मत्तेण वा पडिग्गहेण वा णावा उस्सिंचणेण वा उस्सिंचाहि णो से तं परिण्णं परिजाणिज्जा तुसिणीओ उवेहिज्जा ॥
कठिन शब्दार्थ - णावा उस्सिंचणेण
नौका से जल निकालने के पात्र विशेष से,
-
-
उस्सिंचाहि - पानी बाहर उलीचते रहो ।
भावार्थ - फिर नौकारूढ साधु साध्वी से कहे कि " हे आयुष्मन् श्रमण ! तुम नौका में आते हुए पानी को हाथ से, पैर से, बरतन से और नाव से जल निकालने (उलीचने) के - पात्र विशेष से पानी को बाहर निकालो" तो साधु साध्वी इस बात को भी स्वीकार न करते हुए मौन रहे ।
से णं परो णावागओ णावागयं वइज्जा आउसंतो समणा ! एवं तो तुमं
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org