SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 106
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 167. (ऐसे व्यक्ति) मृत्यु तक असंख्य चिन्ताओं को पालते हुए (जीते है) तथा विषय-भोगों में पूर्णतः संलग्न (रहते हैं)। इस तरह (वे) (दुष्ट-संकल्पों में) इतने दृढ़ (होते हैं) (कि) (वे) (मृत्य तक) (इसी प्रकार जोते हैं) । 168. (ऐसे व्यक्ति) सैकड़ों आशारूपी बेड़ियों से बंधे हुए (रहते हैं), (वे) काम-क्रोध के वशीभूत होते हैं, काम-भोग के लिए अन्याय से (विभिन्न प्रकार के) धन-संग्रह को चाहते हैं । 169. आज मेरे द्वारा यह (इच्छित वस्तु) प्राप्त की गई (है), (भविष्य में भी) (मैं) इच्छित वस्तु को प्राप्त करूंगा; यह धन मेरे लिए है। इसी प्रकार दुबारा भी (मेरे लिए) धन होगा। 170. (जो) अनेक इच्छात्रों से व्याकुल (हैं), मूर्छारूपी जाल से ढके हुए (हैं) (तथा) काम-भोगों में अनुरक्त (हैं), (वे) अपवित्र नरक में गिरते हैं। [ 61 Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004162
Book TitleGeeta Chayanika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalchand Sogani
PublisherPrakrit Bharti Academy
Publication Year2005
Total Pages178
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy