SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 285
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आस तत्त्व विचारणा २६१ (१) सम्यक्त्व क्रिया- सम्यक्त्व का पोषण करने वाली क्रियाएँ । जैसे-देव-वन्दन, गरुवन्दन, जप आदि। इन धार्मिक/धर्म सम्बन्धी क्रियाओं से पुण्य प्रकृतियों का बन्ध होता है, उनमें रस पड़ता है । __(२) मिथ्यात्वक्रिया- मिथ्यात्तव को बढ़ाने वाली कुगुरु आदि की सेवा । (३) प्रयोगक्रिया- गमनागमन आदि कषाय भावयुक्त शारीरिक क्रियाएँ। (४) समादानक्रिया - त्याग-पथ अपनाने पर भी भोगों की आर रुचि। (५) ईर्यापथिकीक्रिया - कषाय विमुक्त वचन और काय की प्रवृत्ति। (६) कायिकी क्रिया - दुष्टभाव युक्त शारीरीक प्रयास अथवा चेष्टा । (७) आधिकरणिकीक्रि या- शस्त्रों आदि हिंसक साधनों को ग्रहण करना । (८) प्राद्वेषिकीक्रिया- यह क्रिया क्रोध के आवेश में होती है । (९) पारितापनिकीक्रिया- प्राणियों को पारिताप-संताप देने वाली । (१०)प्राणातिपातिकीक्रिया - हिंसा अर्थात प्राणियों के प्राणघात की क्रिया । (११) दर्शनक्रिया- रागयुक्त होकर रमणीय दृश्यों को देखने का भाव। (१२) स्पर्शनक्रिया- स्पर्शन योग्य वस्तु को स्पर्श करने की अभिलाषा। (१३) प्रात्ययिकीक्रिया - प्राणिघात करने में सक्षम नये-नये उपकरणों के निर्माण अथवा उन्हें ग्रहण करने, खरीदने की चेष्टा अथवा प्रयास करना। (१४) समंतानुपातनक्रिया - जहाँ स्त्री-पुरुष उठते-बैठते हों अथवा उनका निर्बाध गमनानुगमन होता हो, वहाँ मल-मूत्र त्यागना । (१५) अनाभोगक्रिया- बिना देखी तथा स्वच्छ की गई भूमि पर शरीर आदि रखना । .. (१६) स्वहस्तक्रिया- जो क्रिया दूसरों के द्वारा की जाने योग्य हो, उसे स्वयं अपने हाथ से कर लेना । (१७) निसर्गक्रिया - दूसरों को पाप प्रवृत्ती के लिए उत्साहित करना अथवा आलस्य के कारण स्वयं प्रशस्त क्रिया न करना । (१८) विदारणक्रिया -किसी के द्वारा आचरित पाप को प्रगट कर देना । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004098
Book TitleTattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKevalmuni, Shreechand Surana
PublisherKamla Sadhanodaya Trust
Publication Year2005
Total Pages504
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy