SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 180
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १५६ तत्त्वार्थ सूत्र : अध्याय ३ : सूत्र १२-१८ पुष्करार्ध च ।१३। प्राङ्मानुषोत्तरान् मनुष्याः ।१४। आर्या म्लेच्छाश्च ।१५। भरतैरावतविदेहाः । कर्मभूमयोऽन्यत्र देवकरूत्तरकुरूभ्यः । १६ । नृस्थिति परापरे त्रिपल्योपमान्तर्मुहूर्त । १७। तिर्यग्योनीनां च । १८। धातकीखण्ड द्वीप में ( जम्बूद्वीप की अपेक्षा पर्वत एवं क्षेत्र ) दुगुने हैं । पुष्करवरार्द्धद्वीप में भी ( धातकीखण्ड द्वीप के समान) उतने ही हैं । मानुषोत्तर पर्वत से इस ओर ( पहले तक) ही मनुष्य हैं । वे (मनुष्य) आर्य और म्लेच्छ ( दो प्रकार के ) हैं । भरत, हैमवत और विदेह (देवकुरु तथा उत्तरकुरू के अतिरिक्त) यह कर्मभूमियाँ हैं । मनुष्यों की आयु उत्कृष्ट तीन पल्योपम और कम से कम अन्त- - मुहूर्त हैं । तिर्यंचो की आयु भी इतनी ही ( मनुष्यों के समान ) हैं । विवेचन प्रस्तुत सूत्र १२ से १८ तक में मनुष्यलोक तथा मनुष्य एवं तिर्यंचो की स्थिति (आयु) सम्बन्धी वर्णन हैं । मनुष्यलोक मनुष्यलोक से अभिप्राय है, जहाँ तक मनुष्य रहते हों या जिस क्षेत्र में मनुष्य का जन्म होता हो । जैनदृष्टि से ढाई द्वीपों में मनुष्यों का निवास है एक जम्बूद्वीप, दूसरा धातकीखण्डद्वीप और आधा पुष्करवर द्वीप । - - जम्बूद्वीप की अपेक्षा धातकीखण्ड द्वीप में दुगुने पर्वत और क्षेत्र हैं । तथा पुष्करार्ध (आधी पुष्कर) द्वीप में धातकीखण्ड द्वीप के समान हैं । धातकीखण्डद्वीप में २ मेरु पर्वत १२ वर्षधरपर्वत तथा १४ क्षेत्र हैं । इतने ही पुष्करवरार्द्धद्वीप में हैं । Jain Education International द्वीप और समुद्र एक-दुसरे से चारों ओर से वैष्टित हैं । जम्बूद्वीप लवणसमुद्र से, लवणसमुद्र धातकीखण्ड द्वीप से, धातकीखण्डद्वीप कालोदधि समुद्र से, कालोदधि समुद्र पुष्करवरद्वीप से चारो ओर से वैष्टित है । For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004098
Book TitleTattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKevalmuni, Shreechand Surana
PublisherKamla Sadhanodaya Trust
Publication Year2005
Total Pages504
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy