________________
११०
गोयमा ! एक्कारसविहे पओगे पण्णत्ते । तंजहा सच्च मणप्पओगे जाव असच्चामोस वइप्पओगे, वेडव्वियसरीर कायप्पओंगे, वेडव्वियमीससरीर कायप्पओगे, कम्मासरीर कायप्पओगे ।
प्रज्ञापना सूत्र
भावार्थ - प्रश्न- हे भगवन् ! नैरयिकों के कितने प्रकार के प्रयोग कहे गये हैं?
-
उत्तर
हे गौतम! नैरयिकों के ग्यारह प्रकार के प्रयोग कहे गए हैं। वे इस प्रकार हैं
१ सत्यमनः प्रयोग यावत् ८ असत्यामृषावचन - प्रयोग, ९ वैक्रिय शरीर काय-प्रयोग, १० वैक्रिय मिश्र शरीर काय- प्रयोग और ११ कार्मण शरीर काय - प्रयोग |
-
Jain Education International
एवं असुरकुमाराण वि जाव थणियकुमाराणं ।
भावार्थ - इसी प्रकार असुरकुमारों से स्तनितकुमारों तक के प्रयोगों के विषय में समझना चाहिए। पुढविकाइयाणं पुच्छा ।
गोयमा ! तिविहे पओगे पण्णत्ते । तंजहा ओरालियसरीर कायप्पओगे, ओरालियमीससरीर कायप्पओगे, कम्मासरीर कायप्पओगे य । एवं जाव वणस्सइकाइयाणं, णवरं वाउकाइयाणं पंचविहे पओगे पण्णत्ते । तंजहा - ओरालियसरीर कायप्पओगे, ओरालियमीससरीर कायप्पओगे, वेडव्विए दुविहे, कम्मासरीर कायप्पओगे य ।
भावार्थ - प्रश्न - हे भगवन् ! पृथ्वीकायिकों के कितने प्रकार के प्रयोग कहे गए हैं ? उत्तर - हे गौतम! पृथ्वीकायिकों के तीन प्रकार के प्रयोग कहे गए हैं। वे इस प्रकार हैं १. औदारिक शरीर काय - प्रयोग २. औदारिक मिश्र शरीर काय प्रयोग और ३. कार्मण शरीर कायप्रयोग। इसी प्रकार अप्कायिकों से लेकर वनस्पतिकायिकों तक समझना चाहिए । विशेषता यह है कि वायुकायिकों के पांच प्रकार के प्रयोग कहे गए हैं, वे इस प्रकार हैं १. औदारिक शरीर काय - प्रयोग २. औदारिक मिश्र शरीर काय प्रयोग ३. वैक्रिय शरीर काय प्रयोग ४. वैक्रिय मिश्र शरीर का प्रयोग तथा ५. कार्मण शरीर काय प्रयोग ।
-
बेइंदियाणं पुच्छा ?
गोयमा ! चडव्विहे पओगे पण्णत्ते । तंजहा - असच्चामोस वइप्पओगे, ओरालियसरीर कायप्पओगे, ओरालियमीससरीर कायप्पओगे, कम्मासरीर कायप्पओगे । एवं जाव चउरिदियाणं ।
भावार्थ - प्रश्न - हे भगवन् ! बेइन्द्रिय जीवों के कितने प्रकार के प्रयोग कहे गए हैं?
For Personal & Private Use Only
£
www.jainelibrary.org