SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 264
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सातवाँ उच्छ्वास पद - वैमानिक देवों में श्वासोच्छ्वास विरहकाल उत्तर - हे गौतम! मध्यम- मध्यम ग्रैवेयक देव जघन्य छब्बीस पक्षों से और उत्कृष्ट सत्ताईस पक्षों से श्वासोच्छ्वास लेते हैं और छोड़ते हैं । मज्झिम उवरिम विज्जग देवा णं भंते! केवइकालस्स जाव णीससंति वा ? गोयमा ! जहणेणं सत्तावीसाए पक्खाणं, उक्कोसेणं अट्ठावीसाए पक्खाणं जाव णीससंति वा । 00000000 भावार्थ - प्रश्न कितने काल से श्वासोच्छ्वास लेते हैं और छोड़ते हैं ? उत्तर - हे गौतम! मध्यम - उपरितन ग्रैवेयक देव जघन्य सत्ताईस पक्षों से और उत्कृष्ट अट्ठाईस पक्षों से श्वासोच्छ्वास लेते हैं और छोड़ते हैं। उवरिम हेट्ठिम गेविज्जग देवा णं भंते! केवइकालस्स जाव णीससंति वा? गोयमा ! जहण्णेणं अट्ठावीसाए पक्खाणं, उक्कोसेणं एगूणतीसाए पक्खाणं जाव णीससंति वा । २५१ Jain Education International ******* - हे भगवन् ! मध्यम - उपरितन (बीच की त्रिक के ऊपर के ) ग्रैवेयक देव - भावार्थ - प्रश्न हे भगवन् ! उपरितन- अधस्तन ( ऊपर की त्रिक के नीचे के ) ग्रैवेयक देव कितने काल से श्वासोच्छ्वास लेते हैं और छोड़ते हैं ? उत्तर - हे गौतम! उपरितन- अधस्तन ग्रैवेयक देव जघन्य अठाईस पक्षों से और उत्कृष्ट उनतीस पक्षों से श्वासोच्छ्वास लेते हैं और छोड़ते हैं। वरम मज्झिम विज्जग देवा णं भंते! केवइकालस्स जाव णीससंति वा ? गोयमा! जहण्णेणं एगूणतीसाए पक्खाणं, उक्कोसेणं तीसाए पक्खाणं जाव णीससंति वा । - भावार्थ प्रश्न हे भगवन् ! उपरितन-मध्यम ( ऊपर की त्रिक के बीच के) ग्रैवेयक देव - कितने काल से श्वासोच्छ्वास लेते हैं और छोड़ते हैं? उत्तर - हे गौतम! उपरितन - मध्यम ग्रैवेयक देव जघन्य उनतीस पक्षों से और उत्कृष्ट तीस पक्षों से श्वासोच्छ्वास लेते हैं और छोड़ते हैं । उवरिम उवरिम गेविज्जग देवा णं भंते! केवइकालस्स जाव णीससंति वा ? गोयमा ! जहणणं तीसाए पक्खाणं, उक्कोसेणं एक्कतीसाए पक्खाणं जाव णीससंति वा ॥ ३३५ ॥ For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004094
Book TitlePragnapana Sutra Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNemichand Banthiya, Parasmal Chandaliya
PublisherAkhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year2008
Total Pages414
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_pragyapana
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy