SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 645
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भगवती सूत्र-श. ४१ उ. २ __* 'सेवं भंते ! सेवं भंते !' त्ति ॥ इक्कचत्तालीसइमे रासीजुम्मसए पढमो उद्देसओ समत्तो। भावार्थ-२३ प्रश्न-हे भगवन ! यदि वे सक्रिय होते हैं, तो उसी मव ' में सिद्ध होते हैं, यावत् सभी दुःखों का अन्त करते हैं ? २३ उत्तर-हे गौतम ! यह अर्थ समर्थ नहीं। वाणव्यन्तर, ज्योतिषी और वैमानिक देव का कथन नरयिक के समान है। 'हे भगवन् ! यह इसी प्रकार है । हे भगवन् ! यह इसी प्रकार हैकह कर गोतम स्वामी यावत् विचरते हैं । विवेचन-युग्मशब्द, युगलवाचक भी है । अतः उसके साथ 'राशि' विशेषण लगाया गया है । जो राशि-युग्म हो और कृतयुग्म परिमाण हो, उन्हें राशि-युग्म कृतयुग्म कहते हैं । यश का हेतु 'संयम' है । इसलिये यहां कारण में कार्य का उपचार कर के संयम को 'यश' शब्द से कहा है । समी जीवों की उत्पत्ति आत्म-अयश अर्थात् आत्म-असंयम से ही होती है. क्योंकि उत्पत्ति में सभी जीव अविरत होते हैं । ॥ इकतालीसवें शतक का प्रथम उद्देशक सम्पूर्ण ॥ शतक ४१ उद्देशक २ १ प्रश्न-रासीजुम्मतेओयणेरइया णं भंते ! कओ उववज्जति ? १ उत्तर-एवं चेव उद्देसओ भाणियन्यो । णवरं परिमाणं तिण्णि वा सत्त वा एक्कारस वा पण्णरस वा संखेजा वा असंखेजा वा Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004092
Book TitleBhagvati Sutra Part 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherAkhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year2006
Total Pages692
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy