________________
३६१०
भगवती सूत्र-श. ३० उ. १ समवमरण
५ उत्तर-गोयमा ! णो किरियावाई, अकिरियावाई, अण्णा. णियवाई वि, वेणइयवाई वि । सुकपक्खिया जहा सलेस्सा । सम्मदिट्ठी जहा अलेस्सा । मिच्छादिट्ठी जहा कण्हपक्खिया।
भावार्थ-५ प्रश्न-हे भगवन् ! कृष्णपाक्षिक जीव क्रियावादी है. ?
५ उत्तर-हे गौतम ! क्रियावादी नहीं, अपितु अक्रियावादी है, अज्ञानवादी और विनयवादी भी है । शुक्लपाक्षिक जीव, सलेशी जीव के समान है। सम्यग्दृष्टि जीव, अलेशी जीव के समान है । मिथ्यादृष्टि जीव, कृष्णपाक्षिक जीव के समान है।
६ प्रश्न-सम्मामिच्छादिट्ठीणं-पुच्छा।
६ उत्तर-गोयमा ! णो किरियावाई, णो अकिरियावाई, अण्णाणियवाई वि, वेणइयवाई वि । णाणी जाव केवलणाणी जहा अलेस्से। अण्णाणी जाव विभंगणाणी जहा कण्हपक्खिया । आहारसण्णोवउत्ता जाव परिग्गहमण्णोबउत्ता जहा सलेस्सा । णोसण्णोवउत्ता जहा अलेस्सा । सवेयगा जाव णपुंसगवेयगा जहा सलेस्सा । अवेयगा जहा अलेस्सा । सकसायी जाव लोभकसायी जाव सलेस्सा । अकसायी जहा अलेस्सा। सजोगी जाव कायजोगी जहा सलेस्सा । अजोगी जहा अलेस्सा। सागारोवउत्ता अणागारोवउत्ता जहा सलेस्सा। भावार्थ-६ प्रश्न-हे भगवन्! सम्यमिथ्या(मिश्र) दृष्टि जीव क्रियावादी है०?
६ उत्तर-हे गौतम ! क्रियावादी नहीं, अक्रियावादी भी नहीं, किन्तु अज्ञानवादी है और विनयवादी भी है । ज्ञानी यावत् केवलज्ञानी जीव, अलेशी
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org