________________
भगवती सूत्र-श. २६ उ. १ जीव ने कर्म का बन्ध किया, करता है. करेगा? ३५५५
४ किसी जीव ने पापकर्म बांधा था, नहीं बांधता है और आगे भी नहीं बांधेगा।
___ २ प्रश्न-सलेस्से णं भंते ! जीवे पावं कम्मं किं बंधो बंधइ बंधिस्सइ २ बंधी बंधइ ण बंधिस्मइ पुच्छा ।।
२ उत्तर-गोयमा ! १ अत्थेगइए बंधी बंधह बंधिस्सइ, अथे. गइए एवं चउभंगो।
: भावार्थ-२ प्रश्न-हे भगवन् ! सलेशी जीव ने पापकर्म बाँधा था, बांधता है और बांधेगा ? अथवा बांधा था, बांधता है और नहीं बांधेगा आदि०?
२ उत्तर-हे गौतम ! किसी जीव ने पापकर्म बांधा था, बांधता है और बांधेगा आदि चारों भंग।
३ प्रश्न-कण्हलेस्मे णं भंते ! जीवे पावं कम्मं किं बंधी-पुच्छा।
३ उत्तर-गोयमा ! अत्थेगइए बंधी बंधह बंधिस्मइ, अत्थेगइए बंधी बंधह ण बंधिस्सइ, एवं जाव पम्हलेस्से । सव्वत्थ पढम बिइयभंगा । सुकलेस्से जहा सलेस्से तहेव चउभंगो। .
___ भावार्थ-३ प्रश्न-हे भगवन् ! कृष्णलेशी जोव ने पापकर्म बांधा था, बांधता है और बांधेगा ?
- ३ उत्तर-हे गौतम ! १ किसी जीव ने पापकर्म बांधा था, बांधता है और बांधेगा। २ किसी जीव ने पापकर्म बांधा था, बांधता है, किन्तु आगे नहीं बांधेगा। इसी प्रकार पद्मलेशी पर्यन्त । इन सभी में पहला और दूसरा-ये यो भंग होते हैं । शुक्ललेशी के लिए सलेशी के समान चार भंग जानो। . ४ प्रश्न-अलेस्से णं भंते ! जीवे पावं कम्मं किं बंधी-पुच्छा।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org