SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 389
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३५४० भगवती मूत्र-ग. २५ उ. ८ जीवों के उत्पन्न होने का उदाहरण २ गणव्युत्सर्ग-अपने गण (गन्छ ) का त्याग कर के 'जिनकल्प' स्वीकार करना । ३ उपधि व्युत्सर्ग--किमी कल्प विशेप में उपधि का त्याग करना। ४ भक्त-पान व्युत्सर्ग--संदोष आहार-पानी का त्याग करना। भाव व्यत्सर्ग के तीन भेद हैं । यथा-- १ कषाय व्युत्सर्ग--कषाय का त्याग करना । इसके क्रोधादि नार भेद हैं। २ संसार व्युत्सर्ग-नरक आदि आयु बंध के कारण मिथ्यात्व आदि का त्याग करना। ३ कर्म व्युत्सर्ग-कर्मबन्ध के कारणों का त्याग करना । कहीं-कहीं भाव व्युत्सर्ग के चार भेद बताये हैं । वहाँ चौथा भेद योग व्युत्मर्ग' बताया है । योगों का त्याग करना-योग व्युत्सर्ग है। इसके तीन भेद हैं । मनयोग व्युत्सर्ग,' वचनयोग व्युत्सर्ग और काययोग व्युत्सर्ग । ये व्युत्सर्ग तप के भेद हुए। . __ आभ्यन्तर तप मोक्ष प्राप्ति में अन्तरंग कारण है । अन्तर्दृष्टि आत्मा ही इनका सेवन करता हैं और वही इन्हें तप रूप से मानता है । इसका प्रभाव बाह्य शरीर पर नहीं पड़ता, किन्तु आभ्यन्तर राग-द्वेष कषाय आदि पर पड़ता है । ॥ पच्चीसवें शतक का सातवां उद्देशक सम्पूर्ण ॥ शतक २५ उद्देशक ८ जीवों के उत्पन्न होने का उदाहरण १ प्रश्न-रायगिहे जाव एवं वयासी-णेरइया णं भंते ! कह उववज्जति ? Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004092
Book TitleBhagvati Sutra Part 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherAkhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year2006
Total Pages692
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy