________________
३४८२
भगवती सूत्र-श. २५ उ. ७ स्थिति द्वार
पूर्वकोटि वर्ष तक होते हैं । सूक्ष्म-संपराय का काल निग्रंथ के समान और यथाख्यात संयत का सामायिक संयत के समान है।
७९ प्रश्न-सामाइयसंजया णं भंते ! कालओ केवचिरं होति ? ७९ उत्तर-गोयमा ! सध्वद्धं ।
भावार्थ-७९ प्रश्न-हे भगवन् ! सामायिक संयत (बहुत) कितने काल तक होते हैं ?
७९ उत्तर-हे गौतम ! वे सर्वाद्धा (सभी काल) होते हैं। ८० प्रश्न-छेओवट्ठावणिएसु-पुच्छा।
८० उत्तर-गोयमा ! जहणणेणं अड्ढाइन्जाई वासप्तयाई, उको. सेणं पण्णासं सागरोवमकोडिसयसहस्साई ।
कठिन शब्दार्थ-पण्णासं-पचास ।
भावार्थ-८० प्रश्न-हे भगवन् ! छेदोपस्थापनीय संयत (बहुत) कितने काल तक होते हैं ?
८० उत्तर-हे गौतम ! जघन्य ढाई सौ वर्ष और उत्कृष्ट पचास लाख करोड़ सागरोपम तक होते हैं। ---- ८१ प्रश्न-परिहारविसुद्धिएसु-पुच्छा।
८१ उत्तर-गोयमा ! जहण्णेणं देसूणाई दो वाससयाई उक्कोसेणं देसूणाओ दो पुव्वकोडीओ। ... भावार्थ-८१ प्रश्न-हे भगवन ! परिहारविशुद्धिक संयत (बहुत) कितने काल तक होते हैं ?
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org