________________
भगवती सूत्र - श. २५ उ. ४ पुद्गल सकम्प - निष्कम्प
खंधा णिरेया दव्वट्टयाए असंखेजगुणा १२ ते चेव परसट्टयाए संखेज्जगुणा १३ असंखेज्जपए सिया संधा णिरेया दव्वट्टयाए असंखेजगुणा १४ ते चैव पट्टयाए असंखेज्जगुणा ।
भावार्थ- द्रव्यार्थ प्रदेशार्थ से- १ निष्कम्प अनन्त प्रदेशी स्कन्ध द्रव्यार्थ से सब से थोड़े हैं, २ उनसे निष्कम्प अनन्त प्रदेशी स्कन्ध प्रदेशार्थ से अनन्त गुण हैं, ३ उनसे सकम्प अनन्त प्रदेशी स्कन्ध द्रव्यार्थ से अनन्त गुण हैं, ४ उनसे कम्प अनन्त प्रदेशी स्कन्ध प्रदेशार्थ से अनन्त गुण हैं, ५ उनसे सकम्प परमाणु'पुद्गल द्रव्यार्थ अप्रदेशार्थ से अनन्त गुण हैं, ६ उनसे सकम्प संख्यात प्रदेशी स्कन्ध द्रव्यार्थ से असंख्यात गुण हैं, ७ उनसे सकम्प संख्यात प्रदेशी स्कन्ध प्रदेशार्थ से संख्यात गुण हैं, ८ उनसे सकम्प असंख्यात प्रदेशी स्कन्ध द्रव्यार्थ से संख्यात गुण हैं, ९ उनसे सकम्प असंख्यात प्रदेशौ स्कन्ध प्रदेशार्थ से असंख्यात गुण हैं, १० उनसे निष्कम्प परमाणु- पुद्गल द्रव्यार्थ अप्रदेशार्थ से असंख्यात गुण हैं, ११ उनसे निष्कम्प संख्यात प्रदेशी स्कन्ध द्रव्यार्थ से असंख्यात गुण हैं, १२ उनसे निष्कम्प संख्यात प्रदेशी स्कन्ध प्रदेशार्थ से संख्यात गुण हैं, १३ उनसे निष्कम्प असंख्यात प्रदेशी स्कन्ध द्रव्यार्थ से असंख्यात गुण हैं, १४ उनसे fronty असंख्यात प्रदेशी स्कन्ध प्रदेशार्थ से असंख्यात गुण हैं ।
३३१८
१०१ प्रश्न - परमाणुपोग्गले णं भंते! किं देसेए सव्वेए णिरेए ? १०१ उत्तर - गोयमा ! णो देसेए, सिय सव्वेए, सिय गिरेए ।
भावार्थ - १०१ प्रश्न - हे भगवन् ! परमाणु-पुद्गल देश कम्पक ( कुछ अंश में कम्पित होने वाला) है, सर्व कम्पक (सम्पूर्ण कम्पित होने वाला) है
free है ?
१०१ उत्तर - हे गौतम ! परमाणु- पुद्गल देश कम्पक नही है, किन्तु कदाचित् सर्व कम्पक है और कदाचित् निष्कम्पक है ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org