________________
.. भगवती सूत्र-श. २४ उ. २ असुरकुमार का उपपात
३०४१
अ
'उक्कोसेणं स तुल्लपुवकोडी आउयत्तं णिवत्तेइ ण य सम्मुच्छिमो पुष्वकोडीआउयताओ परो अत्थि'।
अर्थात्-सम्मूच्छिम तिर्यंच का आयुष्य पूर्वकोटि से अधिक नहीं होता । इसलिये वह देव-भव में भो पूर्वकोटि परिमाण ही आयुप्य वांधता है, अधिक नहीं बांधता ।
पर्याप्त असंजी पचेंद्रिय तिर्यत्र-योनिक के चौथे, पांचवें और छठे गमक में अध्यवसाय प्रशस्त होते हैं।
४ प्रश्न-जइ सण्णिपंचिंदियतिरिक्खजोणिएहितो उववज्जति किं संखेजवासाउयसण्णि० जाव उववजंति असंखेजवासाउय० जाव उववजंति ?
४ उत्तर-गोयमा! संखेजवासाउय० जाव उववजंति, असंखेजवासाउय० जाव उववजंति।
भावार्थ-४ प्रश्न-हे भगवन् ! यदि संज्ञी पंचेंद्रिय तिर्यच-योनिक जीव, असुरकुमारों में उत्पन्न हो, तो क्या संख्यात वर्ष की आयुष्य वाले संज्ञी पंचेंद्रिय तियंच-योनिकों से आता है या असंख्यात वर्ष की आयुष्य में से ?
. ४ उत्तर-हे गौतम ! संख्यात वर्ष और असंख्यात वर्ष की आयुष्य वाले दोनों प्रकार के तिर्यचों से आता है।
५ प्रश्न-असंखेजकासाउय-सण्णि-पंचिंदिय-तिरिवखजोणिए णं भंते ! जे भविए असुरकुमारेसु उववजित्तए से णं भंते ! केवइयकाल. ट्ठिईएसु उववजेजा ?
५ उत्तर-गोयमा ! जहण्णेणं दसवाससहस्सट्टिईएसु, उक्कोसेणं तिपलिओवमट्टिईएसु उववजेजा।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org