________________
भगवती सूत्र - श. १३. उ. २ देवावानों की संख्या विस्तारादि
भावार्थ - ६ प्रश्न - हे भगवन् ! वाणव्यन्तर देवों के कितने लाख आवास कहे गये हैं ?
- २१६४
गये हैं ?
६ उत्तर - हे गौतम वाणव्यन्तर देवों के असंख्यात लाख आवास कहे
प्रश्न
न - हे भगवन् ! वे आवास संख्येय विस्तृत हैं या असंख्येय विस्तृत ?' उत्तर - हे गौतम! वे संख्येय विस्तृत हैं, असंख्येय विस्तृत नहीं । ७ प्रश्न - हे भगवन् ! वाणव्यन्तर देवों के संख्येय विस्तृत आवासों में एक समय में कितने वाणव्यन्तर देव उत्पन्न होते हैं ?
७ उत्तर - हे गौतम! जिस प्रकार असुरकुमार देवों के संख्येय विस्तृत आवासों के विषय में तीन आलापक कहे, उसी प्रकार वाणव्यन्तर देवों के विषय में भी तीन आलापक कहने चाहिये ।
विवेचन - वाणव्यन्तर देवों के आवास संख्यात योजन विस्तार वाले ही होते हैं, असंख्यात योजन विस्तार वाले नहीं । उनका परिमाण इस प्रकार है
जंबूद्दीवसमा खलु उक्कोसेणं हवंति ते नगरा । खुड्डा खेत्तसमा खलु विदेहसमगा उ मज्झिमगा ॥
- वाणव्यन्तर देवों के सब से छोटे नगर (आवास) भरतक्षेत्र के समान होते हैं, मध्यम महाविदेह के समान होते हैं और सबसे बड़े आवास जम्बूद्वीप के समान होते हैं ।
८ प्रश्न - केवइया णं भंते ! जोइसियविमाणावाससय सहस्सा पण्णत्ता ?
८ उत्तर - गोयमा ! असंखेज्जा जोइसियविमाणावाससयसहस्सा पण्णत्ता ।
प्रश्न- ते णं भंते! किं संखेज्जवित्थडा० १
Jain Education International
उत्तर - एवं
जहा वाणमंतराणं तहा जोइसियाणं वि तिष्णि
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org