________________
' २५१०
भगता सूत्र-श. १६ उ. १ जीव और अधिकरण
णिवत्तिए वि तदुभयप्पयोगणिबत्तिए वि ।
प्रश्न-से केणटेणं भंते ! एवं वुच्चइ ?
उत्तर-गोयमा ! अविरतिं पडुच्च से तेणटेणं जाव तदुभयप्पयोगणिव्वत्तिए वि । एवं जाव वेमाणियाणं ।
कठिन शब्दार्थ-अविरति पडुच्च-जिसने मन, वचन और काया की दुष्प्रवृत्ति नहीं रोकी-संयमित नहीं की इसलिए ।
भावार्थ-५ प्रश्न-हे भगवन् ! जीव अधिकरणी है या अधिकरण ? ५ उत्तर-हे गौतम ! जीव अधिकरणी भी है और अधिकरण भी।
प्रश्न-हे भगवन् ! क्या कारण है कि जीव अधिकरणी भी है और अधिकरण भी ?
उत्तर-हे गौतम ! अविरति की अपेक्षा जीव अधिकरणी भी है और अधिकरण भी।
६ प्रश्न-हे भगवन ! नरयिक जीव अधिकरणी है या अधिकरण ?
६ उत्तर-हे गौतम ! नैरयिक जीव अधिकरणी भी है और अधिकरण भी। जिस प्रकार जीव के सम्बन्ध में कहा, उसी प्रकार नरयिक के विषय में भी जानना चाहिये, यावत् निरन्तर वैमानिक तक जानना चाहिये।
७ प्रश्न-हे भगवन् ! जीव साधिकरणी है या निरधिकरणी ? ७ उत्तर-हे गौतम ! जीव साधिकरणी है, निरधिकरणी नहीं। प्रश्न-हे भगवन् ! ऐसा क्यों कहा गया ?
उत्तर-हे गौतम ! अविरति की अपेक्षा जीव साधिकरणी है, निरधिकरणी नहीं । इसी प्रकार यावत् वैमानिकों तक जानना चाहिये।
८ प्रश्न-हे भगवन् ! जीव आत्माधिकरणी है, पराधिकरणी है या तदुभयाधिकरणी है ?
८ उत्तर-हे गौतम ! जीव आत्माधिकरणी भी है, पराधिकरणी भी है
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org