________________
२०१८
उववजंति ?
भगवती सूत्र - १२उ ९ भव्यद्रव्यादि पांच प्रकार के देव
२८ उत्तर - गोयमा ! सिज्झति जाव अंतं करेंति ।
२९ प्रश्न - भावदेवा णं भंते ! अनंतरं उव्वद्वित्ता- पुच्छा । २९ उत्तर - जहा वक्कंतीए असुरकुमाराणं उववट्टणा तहा भाणियव्वा ।
कठिन शब्दार्थ - उब्वट्टित्ता- निकल कर ।
भावार्थ - २४ प्रश्न - हे भगवन् ! भव्यद्रव्यदेव मरकर तुरन्त नैरयिकों में यावत् देवों में उत्पन्न होते हैं ?
२४ उत्तर - हे गौतम! नैरयिक, तिर्यंच और मनुष्यों में उत्पन्न नहीं होते, देवों में उत्पन्न होते हैं और देवों में भी सभी देवों में यावत् सर्वार्थसिद्ध तक उत्पन्न होते हैं ।
२५ प्रश्न - हे भगवन् ! नरदेव मरने के बाद तत्काल किस गति में उत्पन्न होते हैं ?
२५ उत्तर - हे गौतम! नैरयिकों में उत्पन्न होते हैं । तिर्यंच, मनुष्य और देवों में उत्पन्न नहीं होते । नैरयिकों में भी सातों नरकं पृथ्वियों में उत्पन्न होते हैं।
२६ प्रश्न - हे भगवन् ! धर्मदेव आयु पूर्ण कर तत्काल कहाँ उत्पन्न
होते हैं ?
२६ उत्तर - हे गौतम! वे नरक, तियंच और मनुष्यों में उत्पन्न नहीं होते, देवों में उत्पन्न होते हैं ।
Jain Education International
२७ प्रश्न - हे भगवन् ! यदि धर्मदेव, देवों में उत्पन्न होते हैं, तो भवनपति, वाणव्यन्तर, ज्योतिषी या वैमानिक देवों में उत्पन्न होते हैं ? २७ उत्तर - हे गौतम! भवनपति, वाणव्यन्तर और ज्योतिषी देवों में
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org