________________
१८२६
भगवती सूत्र-ग. १० उ. ५ धरणेन्द्र का परिवार
देवियों का परिवार है, इत्यादि सारा वर्णन चमरेन्द्र के समान जानना चाहिए, परन्तु बलीन्द्र के बलिचञ्चा राजधानी है । इसका परिवार तृतीय शतक के प्रथम उद्देशक में कहे अनुसार तथा शेष सब वर्णन पूर्ववत् जानना चाहिए, यावत् 'वह मैथुन निमित्तक भोग भोगने में समर्थ नहीं है।'
९ प्रश्न-हे भगवन् ! वैरोचनेन्द्र वैरोचनराज बलि के लोकपाल सोममहाराजा के कितनी अग्रमहिषियाँ हैं ? .
९ उत्तर-हे आर्यो ! चार अग्रमहिषियों हैं । यथा-मेनका, सुभद्रा, विजया और अशनी। इनको एक-एक देवी का परिवार आदि सारा वर्णन चमर के सोम नामक लोकपाल के समान जानना चाहिए। इसी प्रकार यावत् वैश्रमण तक जानना चाहिए।
१० प्रश्न-धरणस्स णं भंते ! णागकुमारिंदस्स णागकुमार. रण्णो कइ अग्गमहिसीओ पण्णत्ताओ?
१० उत्तर-अजो ! छ अग्गमहिसीओ पण्णत्ताओ, तं जहा१ इला २ सुक्का ३ सतारा ४ स्रोदामिणी ५ इंदा ६ घणविज्जुया । तत्थ णं एगमेगाए देवीए छ छ देवीसहस्सा परिवारो पण्णत्तो।
११ प्रश्न-पभू णं भंते ! ताओ एगमेगा देवी अण्णाई छ छ देविसहस्साइं परिवार विउवित्तए ? | ___११ उत्तर-एवामेव सपुव्वावरेणं छत्तीसाइं देविसहस्साई, सेत्तं तुडिए । (प्र०) पभू णं भंते ! धरणे० ? (उ०) सेसं तं चेव, णवरं
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org