________________
१५३२
भगवती सूत्र-श. ८ उ. ६ शरीर बन्ध का पारस्परिक सम्बन्ध
भावार्थ-९४ प्रश्न-हे भगवन् ! जिस जीव के औदारिक शरीर का सर्व-बंध है, क्या वह जीव वैक्रिय-शरीर का बन्धक है, या अबन्धक है ?
९४ उत्तर-हे गौतम ! वह बन्धक नहीं, अबन्धक है ।
९५ प्रश्न-हे भगवन् ! औदारिक-शरीर का सर्व-बन्धक जीव, आहारकशरीर का बन्धक है, या अबन्धक ?
९५ उत्तर-हे गौतम ! वह बन्धक नहीं, अबन्धक है। .
९६ प्रश्न-हे भगवन् ! औदारिक-शरीर का सर्वबन्धक जीव, तेजस्शरीर का बन्धक है, या अबन्धक ? ... ९६ उत्तर-हे गौतम ! वह बंधक है, अबंधक नहीं।
९७ प्रश्न-हे भगवन् ! यदि वह तेजस्-शरीर का बन्धक है, तो क्या देश-बन्धक है, या सर्व-बन्धक है ?
९७ उत्तर-हे गौतम ! वह देश-बन्धक है, सर्व-बन्धक नहीं।
९८ प्रश्न-हे भगवन् ! औदारिक-शरीर का सर्व-बन्धक जीव, कार्मणशरीर का बन्धक है, या अबन्धक ?
९८ उत्तर-हे गौतम ! तेजस-शरीर के समान वह यावत् कार्मण-शरीर का देश बन्धक है, सर्व-बन्धक नहीं।
९९ प्रश्न-हे भगवन् ! औदारिक-शरीर का देश-बन्धक जीव, वैक्रिय शरीर का बन्धक है, या अबन्धक है ?
___९९ उत्तर-हे गौतम ! वह बन्धक नहीं, अवन्धक है। जिस प्रकार सर्व-बन्धक का कहा, उसी प्रकार देश-बन्धक के विषय में भी यावत् कार्मण शरीर तक कहना चाहिये ।
१०० प्रश्न-हे भगवन् ! वैक्रिय-शरीर का सर्व-बन्धक जीव, औदारिकशरीर का बन्धक है, या अबन्धक ?
१०० उत्तर-हे गौतम ! वह बंधक नहीं, अबंधक है। इसी प्रकार आहारक शरीर के विषय में भी जानना चाहिये । तेजस् और कार्मण
For Personal & Private Use Only
Jain Education International
www.jainelibrary.org