________________
१४६४
भगवती सूत्र श. ८ उ. ८ सूर्य और उसका प्रकाश
३८ उत्तर - हे गौतम! लेश्या ( तेज) के प्रतिघात से सूर्य उदय के समय दूर होते हुए भी निकट दिखाई देते हैं । मध्यान्ह में तेज के अभिताप से पास होते हुए भी दूर दिखाई देते हैं और अस्त के समय तेज के प्रतिघात से दूर होते हुए भी निकट दिखाई देते हैं । इसलिये हे गौतम ! मैं कहता हूं कि जम्बूद्वीप में दो सूर्य, उदय के समय दूर होते हुए भी निकट दिखाई देते है, यावत् अस्त के समय दूर होते भी निकट दिखाई देते हैं ।
३९ प्रश्न - जंबुद्दोवे णं भंते! दीवे सूरिया किं तीयं खेत्तं गच्छेति, पडुप्पण्णं खेतं गच्छति, अणागयं खेतं गच्छति ?
३९ उत्तर - गोयमा ! णो तीयं खेत्तं गच्छंति, पडुप्पण्णं खेत्तं गच्छति, णो अणागयं खेत्तं गच्छति ।
४० प्रश्न - जंबुद्दीवे णं भंते! दीवे सूरिया किं तीयं खेत्तं ओभासंति, पडुप्पण्णं खेतं ओभासंति, अणागयं खेत्तं ओभासंति ?
४० उत्तर - गोयमा ! णो तीयं खेत्तं ओभासंति, पडुप्पण्णं खेत्तं ओभासंति, णो अणागयं खेत्तं ओभासंति ।
कठिन शब्दार्थ-तीयं - अतीत ( बीता हुआ), पडुप्पण्णं - प्रत्युत्पन्न ( वर्त्तमान), अणायं - अनागत ( भविष्य ), ओभासंति - प्रकाशित करता है ।
भावार्थ - ३९ प्रश्न हे भगवन् ! जम्बूद्वीप में दो सूर्य, क्या अतीत क्षेत्र की ओर जाते हैं, वर्तमान क्षेत्र की ओर जाते हैं, या अनागत क्षेत्र की ओर जाते हैं ?
३९ उत्तर - हे गौतम ! अतीत क्षेत्र की ओर नहीं जाते, अनागत क्षेत्र की ओर भी नहीं जाते, वर्तमान क्षेत्र की ओर जाते हैं ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org