SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 435
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४१६ भगजती सूत्र - श. २ उ. १ आर्य स्कन्दक की प्रभु मेयं भंते! अवितहमेयं भंते ! असंदिद्धमेयं भंते ! इच्छियमेयं भंते ! पडिच्छियमेयं भंते ! इच्छियपडिच्छियमेयं भंते ! से जहेयं तुम्भे वदह त्ति कट्टु समणं भगवं महावीरं वंदइ नमसह वंदित्ता, नमसिंत्ता उत्तरपुरत्थिमं दिसीभागं अवक्कमइ, अवक्कमित्ता तिदंड च कुंडियं च जाव - धाउरत्ताओ य एगंते एडेह, एडित्ता जेणेव समणे भगवं महावीर तेणेव उवागच्छछ, उवागच्छित्ता समणं भगवं महावीरं तिक्खुत्तो आयाहिणपयाहिणं करेह, करिता जाव -नमंसित्ता एवं वयासी : - - विशेष शब्दों के अर्थ - महइ महालियाए - बहुत बड़ी, परिसाए- परिषद् को, हियहियए - विकसित हृदय वाला, सहामि श्रद्धा करता हूं, पत्तियामि प्रतीति करता हूँ, रोएमरुचि करता हूँ, अब्मट्ठेमि- अभ्युद्यत होता हूँ, एवमेवं इसी प्रकार है, तहमेयं वैसा ही है, अवितहमेयं - विशेषरूप से सत्य है, असंदिद्धमेयं - सन्देह रहित है, इच्छियमेयं - इष्ट है, पडिच्छियमेयं विशेष रूप से इष्ट है, जहेयं जैसा, वदह कहा है, अवक्कमइ - जाता है, एडे छोड़ता है । Jain Education International से प्रार्थना - भावार्थ - इसके पश्चात् श्रमण भगवान् महावीर स्वामी ने कात्यायन गोत्री स्कन्दक परिव्राजक को और उस बहुत बडी परिषद् को धर्मकथा कही । (यहाँ धर्मकथा का वर्णन करना चाहिए ) । श्रमण भगवान् महावीर स्वामी द्वारा फरमाई हुई धर्मकथा को सुनकर एवं हृदय में धारण करके स्कन्दक परिव्राजक को बड़ा हर्ष - सन्तोष हुआ एवं उसका हृदय हर्ष से विकसित हो गया । तदनन्तर खडे होकर और भगवान् की तीन बार प्रदक्षिणा करके स्कन्दक परिव्राजक ने इस प्रकार कहा कि- "हे भगवन् ! मैं निर्ग्रन्थ प्रवचनों पर श्रद्धा, प्रतीति और रुचि करता हूँ एवं निर्ग्रन्थ प्रवचनों को में स्वीकार करता हूँ । है भगवन् ! ये निर्ग्रन्थ प्रवचन इसी प्रकार हैं, सत्य हैं, सन्देह रहित हैं, इष्ट हैं, For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004086
Book TitleBhagvati Sutra Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherAkhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh
Publication Year2008
Total Pages552
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy