SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 300
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (८) चार निक्षेपका, ढूँढनीजीको-विपरीतज्ञान. कहे है ॥ यथा-नाम निक्षेप १ । स्थापना निक्षेप २ । द्रव्य निक्षेप ३। भाव निक्षेप ४ ॥ अस्यार्थः-नाम निक्षेप-सो, वस्तुका-आकार और गुण रहित-नाम सो-नामनिक्षेप १ ॥ स्थापना निभेप-सोवस्तुका-आकार, और नाम सहित, गुण रहित सो-स्थापना निक्षेप २॥ व्यनिक्षेप-सो-वस्तुका वर्तमान गुण रहित, अतीत अथवा अनागत गुण सहित, और आकार नामभी सहित, सो-द्रव्य निक्षेप ३ ॥ भाव निक्षेप-सो-वस्तु का नाम, आकार, और वर्तमान गुण सहित, सो-भावनिक्षेप ४॥ ॥ यह चार निक्षेपका लक्षण-ढुंढनी पार्वतीजीने-सिद्धांतसे निरपेक्ष होके, सत्यार्थ चंद्रोदय पृष्ट पहिलेमेंहि, लिख दिखाया है, सो इहांपर फिरभी-पाठकगणको विचार करनेको, लिख दिखाया है। . . ॥इति ढूंढनीजीका लेख ॥ पाठकगण ? हम ढूंढनीजीके-निक्षेपके विषयमें, बहुत कुछ कह करके भी आये है, तो भी इहांपर किंचित् सूचना करके दिखावते है ॥ यह ढूंढनीजी-सिद्धांतसें-वस्तुका-१ नाम निक्षेप । २ स्थापना निक्षेप । ३ द्रव्य निक्षेप । और ४ भाव निक्षेप । अलग अ. लग लिखती है । और अपना किया हुवा-नाम निक्षेपके अर्थमें-वस्सुको-आकार, और गुण रहितपणा, दिखलाती है, परंतु आकार, और गुण विनाकी, वस्तुही कैसे होगी ? १ ॥ और वस्तुका--स्थापना निक्षेपके अर्थमें--वस्तुको--गुण रहितपणा कहकर, नाम निक्षेपको भी--गूसडती है, सो यह कैसे बनेगा ? २ ॥ Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004084
Book TitleDhundhak Hriday Netranjan athwa Satyartha Chandrodayastakam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Dagdusa Patni
PublisherRatanchand Dagdusa Patni
Publication Year1909
Total Pages448
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy