SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 113
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मूर्तिका मुकद्दमा. (७७) सम्यक्कधारी श्रावक जानके, रामलक्षमण दोनो भाईने पक्षमें होके, जय दिवाया । सो वज्रकरणभी- वीतरागदेवकी मूर्ति शिवाय दूसरेको नमस्कार करनेवाला नहीथा. उसीही पुण्यके प्रबलसें, जय भी प्राप्त हुवा. ढूंढनी लिखती है कि करने के योग्य नहीं, हठकी प्रबलता तो देखो ? जो कार्य दुखदाई हो, सो कार्य करने के योग्य नही होता है । परंतु जो कार्य इस लोकमें, और परलोकमें, सदा सुखदाता है, सो भी कार्य करने लायक नही ? ऐसा किस गुरुके पास पढी ? .. ॥ इति वज्रकरण में कुतर्कका विचार. ॥ | अब मूर्त्तिके आगे मुकद्दमा || ढूंढनी - पृष्ट ४२ ओ ३ से - राजाकी मूर्त्तिको लावें तो, मुकहमें, नकलें, कौन उस मूर्त्तिके आगे, पेश करता है. ॥ -C " .. समीक्षा - पाठक वर्ग ! राजाकी मूर्त्तिके आगे - मुकद्दमें, नकलें, पेश नही होतें है, यह मान लिया । परंतु दूर देश में जब राजा चला गया, तब उसके नाम मात्रसेंभी - मुकद्दमें, नकलें, पेश न किई जायगी । तो पिछे तीर्थकरों के अभाव में तीर्थकरों के ' नामसें ' यह ढूंढ़को, हे भगवन २ का नाम, दे दे के, क्यौं कुकवा करते है ? क्यौंकि ढूंढनीके मानने मुजब कुछ सिद्धि तो, होनेवाली है नही । यह ढूंढनी - कुतर्कों से थोथी पोथी भरके, अपणी पंडितानीपणा दिखलाती है, परंतु विचार नही करती है कि, ऐसा लिखनेसे मेरी गतिभी क्या होगी. ।। Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.004084
Book TitleDhundhak Hriday Netranjan athwa Satyartha Chandrodayastakam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Dagdusa Patni
PublisherRatanchand Dagdusa Patni
Publication Year1909
Total Pages448
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy