________________
२३८ | जैन नीतिशास्त्र : एक परिशीलन
सेवन - यह सातों व्यसन प्रत्येक दृष्टि से हेय हैं, त्याज्य हैं । इनसे शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक, समाज, राष्ट्र और अन्तर्राष्ट्रीय - सभी प्रकार की हानि होती है। जूए से धन-नाश, मानसिक चिन्ता और मांसाहार से सभी सद्गुणों का नाश होता है । इसी प्रकार अन्य व्यसन भी अनैतिकता को बढ़ावा देते हैं ।
वास्तव में सुखी और शांत जीवन के लिए मनुष्य को सात्विक और व्यसनमुक्त जीवन अपनाना चाहिए । व्यसनमुक्त जीवन ही सात्विक जीवन होता है । ऐसा जीवन जीने वाला मानव ही शुभ दिशा नैतिकता - नैतिक जीवन की ओर अग्रसर होता है ।
वर्तमान युग में आधुनिकता का प्रसार हो रहा है । इस आधुनिकता को एक शब्द में कहें तो फैशनपरस्ती कह सकते हैं ।
फैशन के बहाने नित नये व्यसनों की बाढ़ सी आ गई है । वेशभूषा, सौन्दर्य प्रसाधन, पहनने-ओढ़ने के ढंग, चित्रपटों के द्विअर्थी संवाद, कामुक नृत्य आदि जन-जीवन पर हावी होते जा रहे हैं । फैशनपरस्ती अथवा आधुनिकता व्यसनों की सीमा तक जा पहुँची है । ऐसे-ऐसे फैन्सी शो आयोजित किये जाते हैं, जहाँ वेश-भूषा से स्त्री-पुरुष की पहचान ही कठिन हो जाती है ।
सौन्दर्य-प्रसाधन क्रीम स्नो पाउडर आदि जीवन की अनिवार्यता बनते चले जा रहे हैं । जूए के भी नये नये रूप सामने आ रहे हैं । शराब का प्रचलन दिनोंदिन बढ़ रहा है । अण्डे को आधुनिकता के रंग में रंगे लोग मांस मानने को तैयार नहीं है । चोरी, रिश्वत, कमीशन आदि समाज में नीचे से ऊपर तक फैल गये हैं । on ( ऑन) की बीमारी सर्वत्र व्याप्त हो चली है; न किसी को लेने में झिझक, न देने में ।
कहा जा सकता है फैशनपरस्ती और व्यसन में गंठ जोड़ सा हो गया है । सादा जीवन उच्च विचार का आदर्श केवल कहने भर को रह गया है, आचरण के लिए नहीं ।
अतः व्यसनमुक्त जीवन के लिए फैशनपरस्ती से भी बचना आवश्यक है तभी मानव नैतिकता की ओर अपने चरण बढ़ाने में सफल होगा ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org