________________
६
नीतिशास्त्र के विवेच्य विषय
नीतिशास्त्र मानव-जीवन के प्रत्येक पहलू से जुड़ा हुआ है । मनुष्य के आचार-विचार, व्यवहार और क्रिया-कलाप इसकी परिधि के अन्तर्गत समाविष्ट हो जाते हैं ।
मानव, संसार के प्रत्येक भाग का मनुष्य, अपने चारों ओर के समाज को, अन्य व्यक्तियों को देखता है, उनके चाल-चलन और व्यवहार को देखता है, स्वयं भी उनसे व्यवहार करता है 'और प्रेमपूर्ण - सहज सम्बन्ध बनाने के प्रयास भी करता है ।
लेकिन वह देखता है कि समाज में भिन्न-भिन्न प्रकार की रुचि - प्रवृत्ति वाले मनुष्य हैं । कुछ लोग सहयोग और समन्वय में विश्वास करने वाले हैं तो कुछ विघ्नसंतोषी भी हैं ।
ऐसी स्थिति में उसके सामने कई प्रश्न खड़े हो जाते हैं, यथा(१) न्याय क्या है और इसे प्राप्त करने का तरीका क्या है ? (२) कर्तव्य क्या है और साथ ही क्या अकर्तव्य है अर्थात् करणीय कार्य और अकरणीय कार्य क्या हैं ?
(३) श्र ेय और अय ?
(४) सदाचार और दुराचार ?
और फिर वह यह भी सोचता है कि उसके जीवन में उपयोग आने वाले साधनों / वस्तुओं तथा आचार-विचारों का क्या मूल्य है ? यह मूल्य कैसे निर्धारित होता है, इन मूल्यों का जीवन में क्या महत्व है ?
ये सभी और इन जैसे ही अन्य अनेक प्रश्न बुद्धिशील मानव के
( १४ )
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org