________________
अध्याय - ५ बृहद्गच्छीय अभिलेखीय साक्ष्यों की सारिणी एवं उनसे प्राप्त विभिन्न मुनिजनों की गुरु-परम्परायें
इस अध्याय के अन्तर्गत बृहद्गच्छीय अभिलेखीय साक्ष्यों का विस्तृत विवरण और उनके आधार पर निर्मित इस गच्छ के मुनिजनों की गुरु-परम्पराओं की तालिकाओं का साहित्यिक साक्ष्यों से प्राप्त विभिन्न गुरु-परम्पराओं एवं बृहद्गच्छगुर्वावली के साथ उनके परस्पर समायोजन की संभावनाओं को प्रस्तुत किया गया है -
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org