________________
प्रस्तावना
१६
इस हस्तलिखित प्रति के अन्त में प्रति लेखनकाल इस प्रकार दिया गया है
संवतसर उनइससे पुन इकतालीस जान । पौष सुदि जौ अस्टमी पूरन भई प्रमान ॥
लिखितं नाथूराम डेबोडिया परवार की श्री बड़े मन्दिर मिरजापुर के लानें लिखी ॥
इससे स्पष्ट होता है कि यह प्रतिलिपि श्री नाथूराम डेवड़िया ने वि० सं० १६४१ की पौष शुक्ला अष्टमी को मिरजापुर के बड़े मन्दिर के लिये की थी ।
( २ ) 'आ०' प्रति - यह मुद्रित प्रति है । इसका सम्पादन डॉ० ए० एन० उपाध्ये ने चार हस्तलिखित प्रतियों के आधार पर पाठान्तरों के साथ किया है । इसका प्रकाशन श्रीमद् राजचन्द्र जैन शास्त्रमाला के अन्तर्गत अगास ( गुजरात ) से सन् १६३७ में परमात्मप्रकाश के साथ हुआ है । इसका संकेत 'आ० ' दिया है ।
(ख) सम्पादन की विशेषताएँ :
सम्पादन में हमने जिन मानदण्डों को स्वीकार किया है, वे इस प्रकार हैंपाठालोचन - १. मूलपाठों के निर्धारण में सामान्यतः उन्हीं पाठों को स्वीकार किया गया है, जिनको आधार मानकर पं० पन्नालाल चौधरी ने देशभाषा वचनिका लिखी है । तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित पाठ द्रष्टव्य हैं—
दोहा क्रमाङ्क
४३
६१
७२
८४
८५
८६
६४
Jain Education International
सम्पादन में स्वीकृत पाठ
जिणु
नियंविणी
हवंति ण णाणि
तित्थय उत्तु
जीव
सिवसिद्धि
गुण- णिम्मलउ
डॉ० उपाध्ये का पाठ
For Personal & Private Use Only
नियं विण
हवंति हु णाणि
तित्थु पवित्तु
जोइ
सिवसुद्धि
गुण-गण-लिख
www.jainelibrary.org