________________
रामायण से शिक्षा
रामायण से भारतीय नर नारियों को जो अपूर्व शिक्षा मिलती है वह इस प्रकार है
२.
१. प्रजापालक महाराज दशरथ से दृढ़प्रतिज्ञ बनो । राजा जनक से सहृदय सम्बन्धी बनो । ३. गुरु वशिष्ठ से ज्ञानी और कर्तव्यनिष्ठ वनो । ४. राजरानी कौशल्या सी पतिव्रता, पति की आज्ञाका रिणी और कर्तव्यपरायणा बनो ।
५. श्री रामचन्द्रजी के साथ अपने लाड़ले लाल लक्ष्मण को हँसते हँसते वन भेजने वाली उस आदर्श माता सुमित्रा की तरह सौतेली सन्तान को भी अपनी सन्तान समझो ? उसके दुःख में दुखी और सुख में सुखी रहो ।
६. दासी मन्थरा के भड़काने में आकर राम जैसे पुत्र को वन भेजनेवाली कैकेयी की तरह दूसरों के कहने में आकर घर का सत्यानाश मत करो ।
७. सारथी सुमन्त जैसी शुभचिन्तकता और सहृदयता से स्वामी का कार्य करो ।
८. जटायु पक्षी की तरह प्राणोंकी बाजी लगाकर भी मित्र का साथ दो ।
६. श्रीराम की तरह पिताके आज्ञाकारी, राज्य के निर्लोभी,
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org