SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 831
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७४६ ] अध्याय बारहवाँ। इस महान् यात्राके सिवाय नीचे लिखीं यात्राएं और भी की। श्री गोम्मटस्वामीकी यात्रा दो दफे सं. १९४१ और १९६६ । श्री केशरिया, पालीताना, गिरनार सं. १९४३में । श्री गजपंथाजी सं. १९३६ और १९५६ में । कुंथलगिरिजीकी दो दफे। तारंगाजी। पावागढ़जी। मक्सीजी आदि। तथा आपने अपने परिणामोंसे पौना लाखसे अधिकदान अति उपयोगी कामोंमें इस भांति किया३५००० ) अहमदावादमें प्रेमचंद मोतीचंद बोर्डिङ्गके लिये। ५०००) १२३४ व्रतके उद्यापनमें । २५००) बोर्डिग बम्बईमें कार्तिक सुदी १५को वार्षिक पूजोत्सवार्थ । ६०००) उदयपुरमें दि. जैन पाठशालाके लिये। १५००० ) अहमदावाद बोर्डिगमें देशी औषधालयके लिये । ४८००) , में धर्मशालाके लिये । ३३०० ) ,, ,, में चांदीके समवशरणके लिये । ११००) ,, ,, दशलाक्षणीमें पूजनके लिये । ३५०० ) मुडेटी ( गुजरात ) में ध्वजादंड उत्सवके लिये। ५५००) मरते समय भिन्न २ धार्मिक कार्योंके लिये । कुल ८१७०० )रुपये । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003979
Book TitleDanvir Manikchandra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulchand Kishandas Kapadia
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages1016
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy