________________
. १३१
कामताप्रसादजी एक अध्ययनशील, कर्मठ, समाज सेवक रहे......मैं जानता हूं उनका मारा जीवन साहित्यसेवामें ही बीता है।...... कामताप्रसादजीको जैन धर्म पर अटर श्रद्धा रही।
के० मुजवली शास्त्री, सम्पादक-गुरुदेव ।
मुडबिद्री
"जैन समाजके एक ही नि:स्वार्थ निर्भीक एवं उत्साही कार्यकर्ताका अभाव समाजके किस सहृदय व्यक्तिके लिये दुःखदायी न होगा? धर्म प्रचारके लिये बाबूजीने अपना सर्वस्व समर्पित कर समाजके सामने एक आदर्श उपस्थित किया था। ऐसा कर्मठ कार्यकर्ता निकट भविष्यमें प्राप्त हो सकना असम्भव है।"
प्रकाश शास्त्रो हितैषी"-संपादक, सन्मति सन्देश, ५३५ गांधीनगर-देही ३१.
हमें ऐसी आशा नहीं थी कि बाबूजी हमें अनाथ करके इतनी जल्दी महाप्रयाण कर जायेंगे । मेरी लेखनी थर्रा रही है, कुछ लिख नहीं सकता। रतनेशकुमार जैन-रांची,
- सम्पादक-अहिंसक जीवन ।
अहिंसा तथा जीवदयाके प्रचार क्षेत्रमें उससे हमें शुभ-प्रेरणा मिठी थी। वे जैन शास्त्र तथा इतिहासके प्रकांड विद्वान थे।
महेशदत्त शर्मा-पम्पादक,
गोरक्षण-वाराणसी।
देश समाज और धर्मकी महान विभूति उठ गई। इस महाअसने बजे मारी बाहिस्य और धर्मकी सेवा की। अखिल विश्व
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org