SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 326
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ शेष में नहीं। शुद्धवायु एवं पूर्णवायु की आपूर्ति न होने से अनेक प्रकार के रोगों के होने की सम्भावना रहती है – दमा, खाँसी, गले में जलन एवं दर्द, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस तथा कभी-कभी फेफड़ों का कैंसर भी हो जाता है। वायुप्रदूषण से होने वाले सम्भावित रोग81 प्रदूषक स्रोत प्रभाव कार्बन-मोनो-ऑक्साइड अपूर्ण दहन की क्रियाएँ, पेट्रोल का प्रज्वलन शरीर में ऑक्सीजन की कमी से होने वाले घातक रोग सल्फर-डाई-ऑक्साइड डीजल एवं कोयले से चलने वाली मोटर श्वास के अनेक खतरनाक रोग, गाड़ियों, कारखानों, तेलशोधक इकाइयों से कफयुक्त खाँसी निकलने वाला धुआँ नाइट्रोजन के ऑक्साइड ऊर्जा संयंत्रों एवं वाहनों में प्रयुक्त ईन्धन के श्वास के रोग, सिरदर्द, आँख एवं त्वचा प्रज्वलन तथा जंगल की आग में जलन अन्य पदार्थों के ठोस भारी उद्योग, कल-कारखानें, सीमेन्ट के शरीर के आन्तरिक अंगों पर विषैला कण कारखानें, ताप विद्युत्घर तथा कोयला एवं प्रभाव, श्वसन सम्बन्धी रोग एवं त्वचा पत्थर की खदानें पर जहरीला असर आज व्यक्ति की अप्रबन्धित या अनियन्त्रित जीवनशैली का सबसे प्रबल उदाहरण है - धूम्रपान। यह न केवल फेफड़ों के कैंसर, अपितु स्वर-यंत्र (Larynx), मुख-गुहा (Mouth Cavity) तथा अन्ननली के कैंसर का भी प्रमुख कारण होता है, साथ ही मूत्राशय, अग्न्याशय और गुर्दे के कैंसर में भी सहयोगी कारण बनता है। किसी ने कहा भी है - Think about Smoking Would you stroll into a convenience store and buy an item with a label warning you that its use could kill you ? Although most of us would probably answer no, millions make such a purchase everyday : a pack of cigarettes, futhermore, they do this despite clear well-publicized evidence that smoking is linked to cancer, heart attacks, strokes bronchitis, emphysema and a host of other serious illnesses. Smoking is the greatest preventable cause of death in the United States. Worldwide, 3 million people die prematurely each year due to the effects of smoking (Heishman, Kozlowki & Henningfield, 1997; Kawachi et al, 1997; Noble, 1999).83 26 जीवन-प्रबन्धन के तत्त्व 252 Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003975
Book TitleJain Achar Mimansa me Jivan Prabandhan ke Tattva
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManishsagar
PublisherPrachya Vidyapith Shajapur
Publication Year2013
Total Pages900
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy