________________
प्रश्न समाधान
आत्मा का निर्माण किसने किया? - विजय बाफना आत्मा का निर्माण किसने किया, यह पूछने की बजाय यह सोचो कि तुम आत्मवान् हुए या नहीं। जीव तो सभी हैं, पर आत्मवान् वही है जो जन्म-मरण से मुक्त हुआ, कामना और अहंभाव से मुक्त हुआ। तुम पूछते हो आत्मा का निर्माण किसने किया? मेरे देखे, अभी तक मनुष्य ने जितनी चूकें की हैं, उनमें एक यह भी है। तुम आज भी यह नहीं पहचान रहे हो कि तुम स्वयं एक आत्मा हो। निर्माण किसने किया? तुम अतीत में जाना चाहते हो। वर्तमान को ठुकरा रहे हो कि तुम आज भी एक आत्मा हो इसे जानने की कोई अभीप्सा या उत्कंठा नहीं। अतीत की कोई सीमा नहीं है। अतीत का इतिहास सागर में गोते लगाने से भी गहरा है, आकाश में उड़ान भरने से भी विराट है। उस अतीत को भूल जाओ जिसका छोर तुम्हारे हाथ नहीं लग सकता। जे पद श्री सर्वज्ञे दीडूं ज्ञान मां, कही शक्या नहीं पण ते श्री भगवान जो। उस तक तो सर्वज्ञ की भी
अमृत की अभीप्सा/१०
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org