________________
बेहतर जीवन के लिए योग अपनाएँ
मेरे प्रिय आत्मन्! ___ योग जीवन का ओज है, जीवन की ऊर्जा है। यह जीवन को जीने की बेहतरीन कला है। एक ऐसी कला जो हमारे जीवन को अधिक स्वस्थ, अधिक प्रसन्न और अधिक ऊर्जावान् बनाती है। हजारों-हजार वर्षों के चिन्तन और मनन के पश्चात् ऋषि-मुनियों ने मानव-जीवन के अभ्युत्थान के लिए, उसके आध्यात्मिक स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि के लिए योग का मार्ग प्रशस्त किया है। योग तो एक ऐसा मार्ग है जिस पर सारे धर्म आकर केन्द्रित होते हैं। सारे पंथ और परम्परा जिस मार्ग का सम्मान करते हैं, वह योग ही है। ___आज सारे विश्व का ध्यान जिस मार्ग पर केन्द्रित हुआ है, वह योग ही है। ज्यों-ज्यों मनुष्य योग से मिलने वाली शांति और शक्ति को
८६
कैसे जिएँ मधुर जीवन
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org