________________
ऐसे सुधारें अंतर्दृष्टि दुनिया काली तभी तक नज़र आती है जब तक
सफेद चश्मा न पहना जाए।
कॉलेज में एक कम्पिटिशन हुआ जिसमें छात्रों के एक समूह को दुनिया के वर्तमान सात अजूबों के नामों के आगे टिक लगाने के लिए एक सूची सौंपी गयी। हालांकि छात्रों में इस सिलसिले में कई नामों पर असहमति देखी गई, मगर निम्न स्मारकों को इन छात्रों के सर्वाधिक मत मिले-मिस्र के पिरामिड, ताजमहल, ग्रैंड कैन्यन, पनामा नहर, एंपायर स्टेट बिल्डिंग, सेंट पीटर्स बैसिलिका और चीन की दीवार।
विभिन्न छात्रों के मतों को एकत्रित करने के दौरान टीचर ने पाया कि एक छात्रा अभी भी अपनी सूची तैयार करने में जुटी हुई थी। टीचर ने उससे पूछा कि दुनिया के सात आश्चर्यों पर टिक लगाने के लिए उसे जो सूची प्रदान की गई थी, उसको लेकर कोई समस्या है ? छात्रा ने तत्काल ज़वाब दिया – 'हाँ, टीचर मेरी थोड़ी समस्या है, क्योंकि प्रदत्त नामों की सूची को लेकर मैं दुविधा में फँस गई हूँ। इस ज़िंदगी में इतनी खूबसूरत चीजें हैं कि महज सात अजूबों
| 83
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org