________________
हैं। 50% शक्ति का उपयोग करने वाले सफलता और समृद्धि के कई पडाव पार कर सकते हैं, पर शत-प्रतिशत क्षमता का उपयोग करने वाले औरों के लिए भी सफलता का आदर्श बन सकते हैं। अपने समय, श्रम और शक्ति - तीनों को व्यवस्थित कीजिए। बाधाओं का जंगल कितना भी बीहड़ क्यों न हो, आत्मविश्वास की लाठी के सहारे उसे पार किया ही जा सकता है। स्वयं को साहसी बनाइये। पहला साहस कीजिए कोशिश करने का, दूसरा साहस कीजिए संकल्प करने का और तीसरा साहस कीजिए जोखिम उठाने का। यदि आप जोख़िम उठाने का साहस नहीं कर सकते तो आपको पुराने ढर्रे की जिंदगी जीने के लिए मजबूर रहना पड़ेगा। जो भी काम करें, पूरे दिल से कीजिए। यहाँ तक कि घर आए मेहमान को पानी भी पूरी तबियत से पिलाइये। आपके व्यवहार से स्पष्ट हो जाना चाहिए कि आप घर के मालिक हैं, नौकर नहीं।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org