________________
मूल्यांकन उन फसलों का मत कीजिए जिन्हें आपने काटा है। उन बीजों का कीजिए जिन्हें आपने बोया है। अच्छी फसलों को पाने के लिए अच्छे बीजों का चयन आवश्यक है ।
अपनी तुलना उनसे मत कीजिए जो आपसे चार क़दम आगे बढ़ चुके हैं नहीं तो ईर्ष्या और असंतोष होगा । तुलना उनसे कीजिए जो आपसे चार क़दम पीछे हैं, आपको सुखी, सफल और संतुष्ट होने का अहसास मिलता रहेगा ।
कोई भी व्यक्ति दुःखी तभी तक रहता है, जब तक वह अपनी हार का ग़म पालता रहता है, पर जिस दिन हम किसी पंगु को पहाड़ पर चढ़ते देख लेते हैं, हममें विश्वास की नई शक्ति जागृत हो जाती है
अपने आपको कुछ बनाना है तो पहले व्यर्थ की बातों और फ़ालतू कामों से अपनी ऊर्जा बचाएँ। जो फ़ालतू होते हैं वे गलियों में रखड़ते फिरते हैं वहीं जो पालतू होते हैं वे घर की शोभा और मुसीबत में मददगार साबित होते हैं।
सफलता कोई मंज़िल नहीं, एक सफर है । इसकी संभावना तब भी बनी रहती है जब तक आपके तन में एक पल की भी सांस है ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
20
2009
www.jainelibrary.org