________________
स्वयं को बनाइये ऊर्जावान
सफलता एक यात्रा है मंज़िल नहीं
जीवन स्वयं एक दौलत है। यदि आप जीवन का सदा सफल और सार्थक उपयोग करते हैं तो आप निश्चय ही अमीर हैं। आलस्य और अकर्मण्यता तो वे यमदूत हैं, जो व्यक्ति के हाथों में सदा ही दुःख और दरिद्रता की दुर्भाग्य-रेखा खींचते रहते हैं। आप दुर्भाग्य से दूर रहने का फैसला कीजिए और स्वयं को सदा उत्साह,
उमंग और ऊर्जा से भरा हुआ रखिए। *दुनिया के सबसे सफल और महान
लोग भी अपने आपको व्यस्त और मेहनतकश रखते हैं। भला, जब आपके पास जिंदगी का कोई ऊंचा मकसद या सपना है तो याद रखिए कि आपको अभी काफी मेहनत करने की आवश्यकता है। हममें से हर किसी के पास शक्ति, क्षमता और प्रतिभा का अतुल भंडार है। यदि हम अपनी 25% क्षमता का भी उत्साहपूर्वक उपयोग कर लें तो हम सफलता के रास्ते पर बढ़ सकते
RARRANG
EMIN30SMARCIRRITASHROORK
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org