________________
जीतने के लिए सबसे पहले जिस ताक़त की ज़रूरत है वह है जीतने की सोच, जीतने का विश्वास । हारने की सोच लेकर कभी भी जीत हासिल नहीं की जा सकती।
■ मन में उठने वाले जहरीले विचार, जीवन में मिलने वाले ज़हरीले लोग और हाथों में आने वाली जहरीली पुस्तकों से वैसे ही बचिए जैसे जहरीले साँप से बचते हैं ।
विश्वास चाहे राई के दाने जितना रखिए, पर वह पूर्ण और मज़बूत रखिए। हम राई जितने विश्वास से भी हर मुश्किल के पहाड़ को लाँघ सकते हैं ।
■ सफल होने के लिए 6 नियम अपनाइए - 1. तय कीजिए आपको क्या चाहिए। 2. जो चाहिए उसे ऑफिस की टेबल पर भी लिखकर रखिए और गहराई से मन में भी। 3. लक्ष्य को हासिल करने की समय-सीमा निर्धारित कीजिए । 4. लक्ष्य को हासिल करने की योजना तैयार कीजिए ।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
48
www.jainelibrary.org