________________
बीज बोना पड़ता है और बीज को उगाने के लिए माली की तरह सींचना पड़ता है। ऐसा कभी नहीं होता कि आज बीज बोओ और कल उसमें से पेड़ उग आए और आप फल खाने के लिए हाथ बढ़ा बैठे। किसी भी सफलता का पहला द्वार है : आपको क्या चाहिए इसका निर्णय। आपका लक्ष्य आपके सामने जितना साफ होगा, आपका काम और परिणाम उतना ही असरदार होगा। लक्ष्य स्पष्ट और निश्चित होगा तो अत्यंत कठिन रास्ते पर भी प्रगति करेंगे। लक्ष्यहीन व्यक्ति तो सरल रास्ते पर भी चलेगा, तब भी कहीं नहीं पहुँचेगा। - जिस चीज़ को आप पाना चाहते हैं, उसे पाने के लिए दीवाने
हो जाइए। प्रभु उनकी मदद अवश्य करते हैं जिनके भीतर जीतने का पूरा ज़ज्बा है।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org