________________
1
स्वयं के प्रति जगाएँ होश और बोध
साधना का मार्ग शांति का मार्ग है। यह होश और बोधपूर्वक जीने का मार्ग है, राग-द्वेष और दुःख - दौर्मनस्य से मुक्ति पाने का मार्ग है । हम पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ इस मार्ग पर अपने क़दम बढ़ा रहे हैं । बुद्ध ने साधना की एक ख़ास दृष्टि दी है । बुद्ध अद्भुत हुए आसमान में उगे सूरज की तरह, मानसरोवर में खिले कमल की तरह, अँधेरे में जलते दीपक की
तरह।
Jain Education International
मैं बुद्ध का प्रशंसक हूँ। मुझ पर बुद्ध का प्रभाव रहा है। उनका मध्यम मार्ग जीवन जीने का व्यावहारिक और वैज्ञानिक मार्ग है । भोग और योग में, कामना और साधना में सन्तुलन बिठाने का काम मध्यम मार्ग करता है । आज की तारीख़ में, जब इंसान ईश्वर और नैतिकता में तो विश्वास रखता है, पर अपना निजी जीवन पूरे सुख-साधन से जीना चाहता है । ऐसी स्थिति में दोनों के बीच सन्तुलन बिठाने का काम मध्यम मार्ग करता है । मध्यम मार्ग कोई सिद्धान्त नहीं है, यह एक विज्ञान है, जीवन जीने का तरीका है, शांति और सहजता का
9
-
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org