________________
३०३
1
की तरह देखती चली गईं। जीती चली गईं। उन्हें याद आ रहा था, कि इसी बीच वर्द्धमान महाभिनिष्क्रमण कर गये थे । फिर उनकी बारह वर्ष व्यापी तपस्या के वे लोमहर्षी वृत्तान्त | फिर कौशाम्बी में उनके लंबे उपवासों और अवधूत भ्रमण का वह हृदय विदारक दृश्य । चन्दना का बन्धन - मोचन । दासत्व के उत्पाटन द्वारा परित्राता की वह ख़ामोश क्रान्ति । और फिर ऋजुबालिका के तट पर उनकी चरम समाधि के वे हृदय हिला देने वाले उदन्त ।
• और अब महारानी मृगावती का वह भावी जगत्पति बेटा, त्रिलोकीनाथ हो कर आर्यावर्त के नाड़ी-चक्रों में आरपार भ्रमण कर रहा है ।
महारानी मृगावती ने अपने प्रासाद की सर्वोच्च अटारी पर चढ़ कर दूर दिशान्तों पर प्रतीक्षा की आँखें फैला दीं ।
'और हठात् उन्हें दीखा, कि सामने बह रही यमुना के विस्तृत पाट पर, इस आधी रात की चाँदनी में, यह कौन मातरिश्वन् चुपचाप डग भरता चल रहा है !
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org