________________
( २१ ) छतरी देखी तब उसे स्मरण आइ और वह तुरंत जहां छतरी भल आया था जाकर अपनी छतरी ले आया। कहिये उसे छतरी लानेका किसने उपदेश दिया था ? किन्तु उसके द्वारा उसे अपने
आप उपदेश मिल गया। इसी तरह जिन मूर्ति से उपदेश मिलता है कि :तुम भी इसी तरह शान्त, निर्विकार, बनो कर्मो को जोत कर परमात्ममय
बनो। प्रश्न-जैसे पत्थर का सिंह किसी को खा नहीं
सकता, पत्थर की गाय दूध नहीं दे सकती वैसे ही मूर्ति से भी कुछ लाभ
नहीं होता उत्तर =जैसे पत्थर की गाय दूध नहीं देती वैसे
गाय का नाम भी तो दूध नहीं देता, तो फिर तुमको प्रभु नाम स्मरण करना भी छोड़ना पड़ेगा। इसलिये यह कुतर्क
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org