________________
( १२१ )
Find
मन्दिरजी के बाहर किसी दूर जगह अकूड़ो आदि स्थानमें गिरा देना चाहिये। वहां से आकर फिर से स्नान करनी चाहिये ।
१५ देहरासर मंगलिक होते समय घर जानेके वक्त निम्नलिखित बातोंपर ध्यान देना चाहिये ।
(क) दूसरीवार कचरा निकालते समय खिड़कियों, दोवार, जालियों आदिमें जो जाले वगैरह रह जाते हैं उन सबको दूर करना चाहिये और फिर बादमें कचरा निकालना चाहिये । कचरे में जो बादाम, सुपारी, चावल आदि हों उनको कोई जीवजन्तु न लगे ऐसे योग्य स्थान में रख देना चाहिये एवं रङ्गमण्डप में पड़े हुए धूपदान, पट्ट े आदि को किसी के पैरोंमें नहीं पड़े एवं जहां टूटे फूटे नहीं ऐसे स्थान में रख देना चाहिये ।
(ख) उपर लिखे अनुसार खिड़कियों, जालियों आदिको हर रोज साफ करना चाहिए
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org