SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कान्त सुधारस कल्पना करता है, चाप से बाण से वैरियों के हृदय वेध डालू, ग्राम नगर जलाकर लूटकर, सारी सम्पदा अपने अधिकार में करलू ? अपने पराक्रम से अनेक कुल संहार कर, गढ़ किले ढाह कर, समुद्र खाइयां पार कर, जहां भी मेरे शत्रु हैं, उन्हें जीतकर ना प्रताप फैलाऊ, राजा बन जाऊ । परिग्रह प्राप्ति लिए अनेक विकल्प करता है । एक अंग को पीडित करता है, किन्तु यह लालसा तो सर्वांग वेदना करती है । धन के लिए अपने परिणामों का, भावनाओं का, अन्तरध्वनि का गला घोंटता है । कृष्ण लेश्या वाले जीव को रौद्रध्यान होता है । परिणाम में नरक प्राप्त होता है । यह ध्यान पंचम गुणस्थान पर्यन्त रह सकता है । रौद्रध्यानी का वचन उग्र, तीक्ष्ण, कठोर, भयोत्पदाक होता है । हत्या उसके बांए हाथ का खेल है। आंखें क्रोध के अंगारे उछालती रहती हैं। शरीर कांपता ही रहता है । हे चिदानन्द ? आर्त्त रौद्रध्यानानि से धर्म कल्पतरू झुलस जाता है । इन्द्र; चक्रवर्ती, तीर्थकर पद देनेवाले धर्म ध्यान का आलम्बन लेना चाहिए । Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003824
Book TitlePanch Bhavnadi Sazzaya Sarth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAgarchand Nahta, Bhanvarlal Nahta
PublisherBhanvarlal Nahta
Publication Year1964
Total Pages132
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy