SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 55
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परिशिष्ट (ख) = पांच अप्रशस्त-भ‍ त-भावनायें= पूर्वोक्त पांचों भावनायें प्रशस्त होने से मुनि के लिये आदरणीय हैं । और निम्नोक्त पांचों - भावनायें अप्रशस्त होने से सर्वथा त्याज्य हैं । अपनी आत्मा का उत्तरोत्तर विकास चाहने वाले को चाहिये, कि इन अप्रशस्त भवनाओं से परे रहे । संक्षेप में इनका स्वरूप तथा भेद इस प्रकार है । (१) कांदर्पी भवना=अट्टहास्य करना, गुरुजनों के साथ निष्ठुर तथा वक्र बोलना, काम की कथा - काम की प्रशंसा तथा काम का उपदेश करना, भांड की तरह कायिक तथा वाचिक कुचेष्टाओंसे गौरोंको हँसाना कांदर्पी भावना कहलाती है । ऐसा करनेवाला मुनि संयमका विरोधक होकर बिङ्ग प्राय ( कंदर्प - विट प्राय ) देवता में जन्म लेता है – (१) (२) देवकिल्विषी भावना) = ज्ञान की, केवलज्ञानी की, धर्माचार्य की, साधुओं की निंदा करना " दैवकिल्विषी" भावना कही जाती है। इस भावना वाला मुनि किल्विष ( अत्यज स्थानीय ) देवता का आयुष्य बाँधता है .।... (२) (३) आभियोगी भावना = भूतिकर्म, ( डोरा बांधना ) प्रश्न, ( रमल प्रश्नावली प्रश्नाप्रश्न, ( विद्याधिष्ठित देवी का कहा हुआ उत्तर प्रश्नकर्त्ता को बतलाना ) निमित्त, ( अष्टांग निमित्त ) आदि से आजीविका करनेवाला मुनि आयुष्य पूर्ण करके आभियोगिक ( भृत्य स्थानीय ) देवयोनि में उत्पन्न होता है ... (३) (४) आसुरी - भावना - कलह करना, पूजा प्रतिष्ठा के लिये तपस्या करना, Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003824
Book TitlePanch Bhavnadi Sazzaya Sarth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAgarchand Nahta, Bhanvarlal Nahta
PublisherBhanvarlal Nahta
Publication Year1964
Total Pages132
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy