________________
• प्राकृत साहित्य कथानों का भण्डार है । अतः प्रस्तुत संकलन में अधिकांश कथात्मक पद्यांश चुने गये हैं । कुछ मुक्तक-काव्य दिये गये हैं तथा राजस्थान के प्राकृत के शिलालेख से भी विद्यार्थियों को परिचित कराया गया है।
• प्रत्येक पाठ के प्रारम्भ में पाठ-परिचय में ग्रन्थ एवं ग्रन्थकार के सम्बन्ध में
ववरण देकर पाठ की विषयवस्तु को स्पष्ट किया गया है । • प्राकृत-शिक्षण की यह प्रारम्भिक पुस्तक होने के कारण प्रारम्भ में प्राकृतव्याकरण को अभ्यास के द्वारा समझाया गया है ।
• व्याकरण-ज्ञान के नियम अभ्यास के बाद दिये गये हैं, ताकि विद्यार्थियों में रटवे
की प्रवृत्ति के स्थान पर प्रयोग की प्रवृित्त विकसित हो सके।
० कारकों (विभक्तियों) का ज्ञान कराने के लिये प्राकृत-गद्य में छोटे-छोटे पाठ तैयार कर दिये गये हैं । इन पाठों से विद्यार्थी विभक्ति-ज्ञान के साथ-साथ दैनिक व्यवहार के प्राचरण से भी परिचित हो सकेंगे।
• संधि-समास, कृदन्त, सामान्य कर्मणि-प्रयोगों के लिए अलग पाठ दिये गये हैं ।
• मूल-पाठों (११ से ३१) के साथ अभ्यास में व्याकरण ज्ञान के साथ वस्तुनिष्ठ, लघुत्तरात्मक एवं निबन्धात्मक प्रश्न देकर विद्यार्थियों की बुद्धि-परीक्षण का प्रयत्न किया गया है।
• प्राकृत भाषा एवं प्राकृत काव्य-साहित्य के इतिहास की जानकारी के लिये संक्षेप में मूल पाठों के बाद एक विवरण दे दिया गया है ।
• उसके के बाद परिशिष्ट में सर्वनाम, संज्ञा, क्रिया एवं कृदन्त की चारिकाए दी
गयी हैं।
• प्राकृत पाठों का अर्थ स्वतन्त्र रूप से और सही किया जाय इस दृष्टि से पाठों का हिन्दी अनुवाद भी दे दिया गया है। प्राकृत के शब्दकोश एव अन्य सहायक-सामग्री उपलब्ध न होने से यह अनुवाद विद्यार्थी एव शिक्षक दोनों के लिए उपयोगी होगा । अनुवाद को मूलानुगामी बनाने का प्रयत्न किया गया है। अन्य शब्द कोष्ठक में दे दिये गये हैं।
Jain Educationa International
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org