SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 47
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तृतीया विभक्ति : नियम ३७ : तृतीया विभक्ति के एकवचन में ग्रम्ह का मए एवं तुम्ह का तुमए रूप बनता है । नियम ३८ : पु० एवं नपुं० सर्वनाम तथा अकारान्त शब्द रूपों में तृतीया विभक्ति के एकवचन में शब्द के अ को ए होता है तथा रग प्रत्यय जुड़ता है । जैसे :- सर्व० - तेरण, इमेल, केरण । संज्ञा - पुरिसेण, छत्तेल, जले । नियम ३ : पु० तथा नपुं० इ एवं उकारान्त शब्दों के आगे रखा प्रत्यय जुड़ता है । कविणा, साहुणा, वारणा, वत्थुरा । जैसे :-- नियम ४० : स्त्री० सर्वनाम एवं संज्ञा शब्दों में तृतीया विभक्ति के एकवचन में ए प्रत्यय जुड़ता है । हस्व स्वर दीर्घ हो जाते हैं । जैसे :-- सर्व संज्ञा - बालाए, नईए, बहूए । नियम ४१ : सभी सर्वनामों एवं सभी संज्ञा शब्दों में 0 ताए, इमाए, काए । तृतीया विभक्ति के बहुवचन में तथा हस्व स्वर दीर्घ हो जाते हि प्रत्यय लगता है । शब्द के श्र को ए हैं । जैसे :-- पंचमी विभक्ति : नियम ४२ : पंचमी विभक्ति एकवचन में ग्रम्ह का ममाश्र एवं तुम्ह का तुमाओ रूप बनता है । नियम ४३ : पु० एवं नपु ं० सर्वनामों के दीर्घ होने के बाद उनमें श्री प्रत्यय जुड़ता है । जैसे :-- ताश्री, इमाश्री, काश्रो । नियम ४४ : स्त्री० सर्वनाम एवं संज्ञा शब्दों ह्रस्व होकर तथा नपुं० एवं पु० शब्दों में पंचमी विभक्ति के एकवचन में तो प्रत्यय जुड़ता है । जैसे स्त्री० - ता = तत्तो, इमा इमत्तो, बाला - बालत्तो, बहुत्तो । पु०- पुरिसत्तो, कवित्तो, सिसुत्तो, जलत्तो, वारितो श्रादि । --- नियम ४५ : सभी सर्वनामों एवं संज्ञा शब्दों में दीर्घ स्वर होने के बाद पंचमी विभक्ति के बहुवचन में हितो प्रत्यय जुड़ता है । जैसे : श्रम्हाहितो, ताहिंत, पुरिसाहितो, बालाहितो. बहूहिंतो श्रादि । ३६ संज्ञा ( पु० ) - पुरिसेहि, छत्तेहि, कवीहि, सिसूहि (नपु. ) - वारीहि, वत्थूहि स्त्री० - बालाहि . नईहि, बहूहि । सर्व० - अम्हेहि, तेहि, ताहि । Jain Educationa International For Personal and Private Use Only प्राकृत काव्य - मंजरी www.jainelibrary.org
SR No.003806
Book TitlePrakrit Kavya Manjari
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrem Suman Jain
PublisherRajasthan Prakrit Bharti Sansthan Jaipur
Publication Year1982
Total Pages204
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy