SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 95
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन धर्म की वैज्ञानिक आधारशिला जम्बू स्वामी महावीर के गणधर सुधर्मा स्वामी के शिष्य थे (देखिये, परिशिष्ट 2)। ऐसा माना जाता है कि वर्तमान काल-खण्ड में वे अंतिम व्यक्ति थे जो सर्वज्ञ हुए और संभवत: 463 ई. पू. में मोक्ष (कर्म-मुक्ति) गये। 'कल्पसूत्र' नामक पवित्र ग्रंथ की गाथा 146 के अनुसार, उनके बाद भरत क्षेत्र में न कोई सर्वज्ञ होगा और न ही मोक्षपद प्राप्त करेगा। जेकोबी (1884, पेज 269) ने इस गाथा को कतिपय प्रत्यक्ष कारणों से 'अंधकारमय' निरूपित किया है। 6.5 पारिभाषिक शब्दावली I हिंसा : Violence : मन, वचन, काय से स्वयं को या अन्य को कष्ट पहुँचाना अहिंसा : Non-Violence : Pre-medidated Violence : हिंसा का विपर्यय, स्नेह, प्रीति, : इच्छापूर्वक/पूर्व विचारित हिंसा संकल्पी हिंसा आरंभजा/ उद्योगी हिंसा : Domestic/ Occupational Violence : गृहस्थी के सामान्य कार्यों में तथा आजीविका के कार्यों में होनेवाली हिंसा विरोधी हिंसा/ आत्म- रक्षार्थ हिंसा : Defencesive Violence : आपातकाल/युद्ध के समय स्वयं या देश की रक्षा के लिये की जाने वाली हिंसा काल-चक्र उत्सर्पिणी अर्ध : Progressive काल-चक्र half-cycle : प्रगतिमान अर्ध काल-चक्र अवसर्पिणी अर्ध : Regrassive काल-चक्र half-cycle : अवनतिमान अर्ध काल-चक्र सुषमा : Happy : सुखयुक्त काल-चक्र दुषमा :Missary/ unhappy : दुःखयुक्त काल-चक्र Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003667
Book TitleJain Dharm ki Vaignanik Adharshila
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKanti V Maradia
PublisherParshwanath Vidyapith
Publication Year2002
Total Pages192
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy