________________
प्राकथन अशाश्वत है ? ३ लोक अन्तवान् है ? ४ लोक अनन्त है ? ५ जीव
और शरीर एक है ? ६ जीव दूसरा और शरीर दूसरा है ? ७ मरनेके बाद तथागत होते हैं ? ८ मरनेके बाद तथागत नहीं होते ? ६ मरने के बाद तथागत होते भी हैं नहीं भी होते हैं ? १० मरने के बाद तथागत न होते हैं न नहीं होते ? इन दृष्टियों को भगवान मुझे नहीं बतलाते, यह मुझे नहीं रुचता- मुझे नहीं खमता। सो मैं भगवान्के पास जाकर इस बातको पूंछू । यदि मुझे भगवान् कहेंगे तो मैं भगवानके पास ब्रह्मचर्य-वास करूँगा। यदि मुझे भगवान् न बतलाएँगे तो मैं भिक्षु-शिक्षाका प्रत्याख्यान कर हीन (गृहस्थाश्रम ) में लौट जाऊँगा। ___मालुंक्यपुत्तने बुद्धसे कहा कि यदि भगवान् उक्त दृष्ठियोंको जानते है तो मुझे बतायें । यदि नहीं जानते तो न जानने समझने के लिए यही सीधी ( बात ) है कि वह ( साफ कह दें) मैं नहीं जानता, मुझे नहीं मालूम ।
बुद्धने कहा
"क्या मालंक्यपुत्त, मैंने तुझसे यह कहा था कि श्रा मालंक्यपुत्त, मेरे पास ब्रह्मचर्यवास कर, मैं तुझे बतलाऊँगा लोक शाश्वत है आदि।" __“नहीं, भंते" मालुक्यपुत्तने कहा।
"क्या तूने मुझसे यह कहा था-मैं भन्ते, भगवान्के पास ब्रह्मचर्यवास करूँगा, भगवान मुझे बतलायें लोक शाश्वत है आदि ।”
"नहीं, भंते" "इस प्रकार मालंक्यपुत्त न मैंने तुझसे कहा था कि आ...";
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org