________________
सुगुरु-वन्दन ।
निन्दा करता हूँ 'गरिहामि विशेष निन्दा करता हूँ [ और अब ] 'अप्पा' आत्मा को 'वोसिरामि' पाप - व्यापारों से हटा लेता हूँ ।
७७
भावार्थ — हे क्षमाश्रमण गुरो ! मैं शरीर को पाप - प्रवृत्ति से अलग कर यथाशक्ति आपको वन्दन करना चाहता हूँ । ( इस प्रकार शिष्य के पूछने पर यदि गुरु अस्वस्थ हों तो 'त्रिविधेन' ऐसा शब्द कहते हैं जिसका मतलब संक्षिप्त रूप से वन्दन करने की आज्ञा समझी जाती है । जब गुरु की ऐसी इच्छा मालूम दे तब तो शिष्य संक्षेप ही से वन्दन कर लेता है । परन्तु यदि गुरु स्वस्थ हों तो 'छंदसा' शब्द कहते हैं जिसका मतलब इच्छानुसार वन्दन करने की संमति देना माना
1
जाता है । तब शिष्य प्रार्थना करता है कि ) मुझ को अवग्रह में आप के चारों ओर शरीर - प्रमाण क्षेत्र में प्रवेश करने की आज्ञा दीजिये ।' ('अणुजाणाभि कह कर गुरु आज्ञा देवें तब शिष्य 'निसीहि' कहता है अर्थात् वह कहता है कि ) मैं 'अन्य' व्यापार को छोड़ अवग्रह में प्रवेश कर विधिपूर्वक बैठता हूँ । ( फिर वह गुरु से कहता है कि आप मुझको आज्ञा दीजिये कि मैं ) अपने मस्तक से आपके चरण का स्पर्श करूँ । स्पर्श करने में मुझ से आपको कुछ बाधा हुई उसे क्षमा कीजिये । क्या आपने अल्पग्लान अवस्था में रह कर अपना दिन बहुत कुशलपूर्वक व्यतीत किया ? ( उक्त प्रश्न का उत्तर गुरु ' तथा ' कह कर देते हैं; फिर शिष्य पूछता है कि ) आप की तप-संयम
Jain Education International For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org